
प्राकृतिक सुन्दरता से परिपूर्ण देवभूमि के नाम से जाना जाने वाला एक छोटा तथा समृद्ध राज्य उत्तराखंड सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है | देवों की नगरी होने के साथ-साथ यह एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है, जहाँ पर इसकी सुन्दरता को निहारने के लिए देश-विदेश से शैलानी पहुँचते हैं | इस राज्य का गठन 9 नवम्बर 2000 को किया गया था, तथा इसका प्राचीन नाम उत्तरांचल था, जिसे बदलकर बाद में उत्तराखंड कर दिया गया | उत्तराखंड राज्य का क्षेत्रफल मात्र 43,483 वर्ग किलोमीटर है |