उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में Kedarnath Trek एक बहुत ही खुबसूरत यात्रा है तथा साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लेते रहने वाले पर्यटक इस यात्रा को पूरा करके Kedarnath Temple (केदारनाथ मन्दिर) तक पहुँचते हैं, तथा भगवान् शिव की आराधना करते हैं | केदारनाथ मन्दिर उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा शिव मन्दिर है, तथा चार धामों में से एक धाम और पंच केदारों में से एक केदार भी है | इस यात्रा के कठिन रास्तों में होने वाली परेशानियों का सामना करके इस मन्दिर में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु पहुँचते हैं |
आज के इस लेख को लिखने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम आपने पाठकों को जानकारी दे सकें कि Kedarnath Trek को करते समय उन्हें किन - किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तथा उनसे कैसे बचा जा सकता है | यदि आप भी अपनी केदारनाथ यात्रा को सरल तथा सुखद बनाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़िए |
Kedarnath Trek के बारे में संक्षिप्त जानकारी
केदारनाथ यात्रा उन यात्राओं में से एक है जो भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्रायें मानी जाती हैं | इस यात्रा के दौरान 18 किलोमीटर पैदल चलकर पर्वतीय मार्गों को पार करते हुए समुद्रतल से लगभग 3553 मीटर की ऊँचाई पर केदारनाथ मन्दिर पहुँचना होता है | पहले यह दूरी 16 किलोमीटर हुआ करती थी, किन्तु केदारघाटी में हुई प्राकृतिक तबाही के बाद पैदल रास्तों का पुन: निर्माण किया गया तथा वर्तमान में नए रास्ते की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है |
केदारनाथ की यह धार्मिक यात्रा गौरीकुण्ड से प्रारम्भ होती है, तथा बीच में स्थित लगभग 5 पड़ावों को पार करने के बाद अन्तत: आप केदारनाथ मन्दिर पहुँचते हैं |
Route map from Gaurikund
गौरीकुण्ड - रामबाड़ा पुल - जंगल चट्टी - भीमवली - लिन्चोली - केदारनाथ बेस कैंप - केदारनाथ मन्दिर
केदारनाथ यात्रा के समय ध्यान रखने वाली कुछ मुख्य बातें -
- यात्रा करते समय आपके पास कम से कम सामान होना चाहिए, क्योंकि यह यात्रा लम्बी है और आपके कन्धों पर ज्यादा सामान आपको जल्दी थका सकता है |
- यात्रा के दौरान हल्के जूते पहने ताकि आपको चलने में सहूलियत हो और आपके पैरों पर छाले भी न पड़ें |
- अपने पास एक रेन कोट अवश्य रखें क्योंकि केदारघाटी का मौसम बदलने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है, आपको किसी भी वक़्त बारिस का सामना करना पड़ सकता है |
- आप किसी भी मौसम में यात्रा करें आपके पास एक जैकेट का होना जरुरी है, क्योंकि केदारघाटी का तापमान हमेशा ही सामान्य तापमान से कम रहता है |
- यात्रा के दौरान समय सीमा पर ध्यान दें क्योंकि यदि आप समय पर नहीं पहुंचेंगे तो आपको वहां पर ठहरने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है |
- अपनी सुरक्षा के लिए एक टोर्च या फ्लेशलाइट अपने साथ रखें क्योंकि यदि आप समय पर नहीं पहुँचते हैं तो अँधेरा होने पर यह रास्ते में आपके काम आ सकती हैं |
- अपने बैग में अपने साथ थोडा बहुत स्नेक्स (खाने पीने की वस्तुएं) अवश्य रखें, जो कि रास्ते में आपके काम आएँगी |
- हम अपने पाठकों को बता दें कि केदारघाटी में प्रत्येक सामान की कीमत दुगनी है, इसलिए इसके लिए आपको पहले से ही तैयार रहना होगा |
- केदारनाथ यात्रा का सफ़र लम्बा है इसलिए समय-समय में अपने शरीर को आराम अवश्य दें |
- अधिक ऊँचाई पर होने के कारण केदारघाटी में ऑक्सीजन की मात्रा की कमी है, इसलिए पहले से ही अपने शरीर की नियमित जाँच करवा कर जाएँ, जिससे आप यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं |
- यदि आपको साँस की बीमारी है तो उससे सम्बंधित सभी दवाइयां हमेशा अपने साथ रखें, ताकि जरुरत पड़ने पर आप उन्हें समय पर खा सकें |
- यदि आप समय पर अपने गन्तव्य पर नहीं पहुँचते हैं तो आपको भोजन से भी वंचित रहना पड़ सकता है, इसलिए भोजन की व्यवस्था (स्नेक्स इत्यादि) साथ रखें |
- यदि आपको लगता है कि आप 18 किलोमीटर का लम्बा सफ़र तय करने में असमर्थ हैं तो पहले से ही आप घोड़े में बैठकर अपनी यात्रा प्रारम्भ कर सकते हैं, क्योंकि बीच रास्ते से आपको घोड़े की सुविधा नहीं मिलेगी |
- यदि आप प्राकृतिक सौन्दर्य को अपनी यादों के लिए हमेशा के लिए संजोना चाहते हैं तो अपने कैमरे या मोबाइल की बैटरी पहले से ही जाँच लें क्योंकि इस यात्रा के दौरान कई ऐसे स्थान आयेंगे जिन्हें आप अपने कैमरे में कैद करना चाहेंगे |
- अपना आधार कार्ड तथा यात्रा कार्ड हमेशा अपने साथ रखें |
उम्मीद करते हैं कि उत्तराखंड सामान्य ज्ञान की उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी, यह जानकारी आपकी यात्रा को काफी सरल बना सकती है | यदि आप चाहते हैं कि यह जानकारी प्रत्येक उस मनुष्य तक पहुंचे जो केदारनाथ यात्रा करना चाहता है, तो आप इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें | लेख को शेयर करने के लिए आप सोशल मीडिया जैसे facebook, instagram, twitter इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं |
धन्यवाद
0 टिप्पणियां
If you have any doubts, Please let me know
Emoji